जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
Spread the love

यमकेश्वर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने छात्रों को बाल दिवस के महत्व के साथ ही इसके पीछे की वजह के बारे में भी विस्तार से बताया।

सोमवार को राजकीय जूनियर हाई स्कूल, बिजनी बड़ी में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व०पं० जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद स्कूल के शिक्षक जे०पी कुकरेती जी द्वारा चाचा नेहरू के जीवन से जुड़ी तमाम बातों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था। छोटे बच्चों द्वारा बाल-कार्यक्रमों में बड़े उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर उपस्थित माता-पिता और अभिभावकों के साथ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परिणाम को साझा किया गया। साथ ही संकुल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।

द्वितीय सत्र में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, विद्यालय भवन में मरम्मत की आवश्यकता आदि पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा की गयी। सदन द्वारा पी०एम० पोषण शक्ति निर्माण योजना (एम०डी०एम०) पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा सप्ताह में एक बार उपलब्ध कराए जा रहे पोषाहार के बारे में भी सदन को अवगत कराया।

बाल-दिवस के उपलक्ष में भी आज विशिष्ट भोज का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उप-प्रधान बलवंत सिंह जी, एस०एम०सी० अध्यक्ष जसवेन्द्र सिंह जी, श्रीमती राखी देवी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती शिवानी, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती अंजली देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे। विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, अध्यापक जेपी कुकरेती, अध्यापिका श्रीमती सुनीता बहुगुणा तथा भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *