बंद झूला पुल को खुलवाने डीएम के पास पहुंचे देवप्रयाग के लोग
नहीं मिला कोई आश्वासन, लोगों में नाराजगी
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के आवाजाही के लिए बंद किए गए देवप्रयाग के बाह बाजार झूला पुल को खुलवाने के लिए लोग पौड़ी के जिलाधिकारी के पास पहुंचे। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को कोई आश्वासन नहीं दिया।
बाह बाजार झूला पुल के बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पांच दिसंबर को हुई बैठक में जिला प्रशासन के सम्मुख मामले को रखने का निर्णय हुआ था। इसी क्रम में गुरूवार को नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान से मिला।
पालिकाध्यक्ष कोटियाल ने लोगों की भावना से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बताया कि पुल के बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। बीमार लोगों को खासी दिक्कतें आ रही हैं।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि लोनिवि की रिपोर्ट बताती है कि पुल जर्जर है। इससे आवाजाही जोखिम भरी है। ऐसे में कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों के बात करने की बात कही। मगर, पुल को खोलने का कोई आश्वासन नहीं दिया।
इस मौके पर पालिका के सभासद अरूण मिश्रा, संगीता ध्यानी, कमला डंगवाल, विनोद टोडरिया, सबल सिंह रावत, संतोष पंचभैया, संतोष ध्यानी, सुनील आदि मौजूद थे।