हिमाचल प्रदेश ने कराया कांग्रेस को फील गुड

हिमाचल प्रदेश ने कराया कांग्रेस को फील गुड
Spread the love

ऋषिकेश में जीत की खुशी में बंटी मिठाई

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत ने ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं को फील गुड करा दिया। जीत के खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं मिठाइयां बांटी और हिमाचल की जनता का आभार प्रकट किया।

हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय रेलवे रोड ऋषिकेश में कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बैठक में आए कांग्रेसियों द्वारा एक दूसरे को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी।

वरिष्ठ कांग्रेसी कमला प्रसाद भट्ट ने कहा कि हिमाचल की जीत कांग्रेसियो के लिए संजीवनी का कार्य करेगी यदि उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करते तो युवाओं के सपनो से खेलने वाली भाजपा सरकार पुनः सत्ता में काबिज नही हो पाती।

अब विधानसभा चुनावों की हार का बदला नगर निकाय के चुनावो में लिया जाएगा। पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ेगी और सभी वार्डो के साथ साथ महापौर सीट पर जीत हासिल करेंगी। बैठक के उपरांत पूर्व सी डी एस विपिन रावत जी की पुण्य तिथि पर दो मिनट का मोन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इससे पूर्व बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई।बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कई पहलुओं पर विचार किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने बताया कि अनुशासन समिति के सदस्यों तथा पार्षदों की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से सतीश शर्मा जी को अनुशासन समिति का अध्यक्ष मनोनित किया व पार्षद राधा रमोला जी को अनुशासन समिति का सदस्य भी मनोनित किया गया बैठक में अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया तय किया गया की यदि कोई कांग्रेसी,कांग्रेस के खिलाफ कार्य करता है या पदाधिकारियों से दुर्व्यवहार करता है तो अनुशासन समिति इस पर तुरंत कार्यवाही कर प्रदेश अध्यक्ष को सुचित करेगी ।

बैठक मैं यह भी तय किया गया कि प्रत्येक वीरवार को कांग्रेस कार्यालय में जन सहायता केंद्र लगेगा जो सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक खुला रहेगा जिसमें शहर का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर आता है तो शीघ्र कांग्रेस के पार्षद एवं पदाधिकारियों द्वारा उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा कमला प्रसाद भट्ट विमला रावत अरविंद जैन प्रदीप जैन राधा रमोला राकेश सिंह मियां देवेंद्र प्रजापति भगवान सिंह पवार विजयलक्ष्मी शर्मा शकुंतला शर्मा सरदार गुरविंदर सिंह जगत सिंह नेगी एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *