गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखालः शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2022 कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
बुधवार को आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिता का प्रिंसिपल प्रो. लवनी राजवंशी ने शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं में शिरकत कर रहे छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर के लिए जरूरी हैं।
बहरहाल, पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्यानी जुयाल ने प्रथम, नोशीन ने द्वितीय और मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और निशा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में नोशीन ने प्रथम, सुप्रिया ने द्वितीय और कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन हिन्दी में सिमरन बानो ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के यूजीसी संयोजक श्री वरूण कुमार द्वारा स्लोगन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों और प्राध्यापकों को योग के प्रति जागरूक रहने की अपील की इस मौके पर प्रोफेसर एसपी मधवाल, डॉ० पंकज कुमार , डॉ कमल कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ अजय रावत, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ डी सी बेबनी, डॉ डी सी मिश्रा, डॉ शिप्रा, डॉ गुंजन आर्य, डॉ कृतिका क्षेत्री, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ पी के टम्टा, डॉ विनीता, डॉ श्रृद्धा भारती, डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ मोहम्मद शहजाद, डॉ प्रीति रावत एवम समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।