श्री बदरीनाथ की व्यवस्थाएं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देखेंगे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में आदिधाम श्री बदरीनाथ की व्यवस्थाओं का जिम्मा तेज तर्रार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा है। उम्मीद है कि उनियाल के अनुभवों का लाभ यात्रा को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर खासी शिकायतें मिल रही हैं। मामला पीएमओ तक भी पहुंच चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदिधाम श्री बदरीनाथ में व्यवस्थाआें का जिम्मा तेज तर्रार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा दिया।
आदिधाम बदरीनाथ में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन समेत तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।