स्कूलों की फीस को लेकर शिकायत है तो एसएसएसए के पास जाइए
देहरादून। निजी विद्यालयों की तमाम मनमानी से त्रस्त अभिभावकों को राज्य सरकार ने चुनावी तोहफा दिया है। राज्य में उनकी शिकायतों को सुनने के लिए राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण (एसएसएसए) का गठन कर दिया गया है।
स्कूली शिक्षा के हब के रूप में पहचान बना चुके उत्तराखंड में आए दिन निजी विद्यालयों और अभिभावकों के बीच विवाद होता रहता है। अधिकांश विवाद स्कूलों की मनमानी खासकर फीस को लेकर होते हैं। प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार ने पहले दिन से ही फीस एक्ट से लेकर सुधार को ठोस व्यवस्था बनाने का भरोसा लोगों को देती रही है।
आखिरकार चुनावी साल में सरकार ने राज्य के विद्यालयों के संचालन एवं विद्यालयों में मानकों के अनुपालन एवं फीस एक्ट के निर्धारण हेतु ’राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण’ का गठन कर दिया है।
प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बताया कि अब अभिभावक, राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण के माध्यम से निजी विद्यालय से सम्बंधित अपनी शिकायतों को कर सकते हैं। जिनका नियमित रूप से संज्ञान लिया जायेगा। कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में निजी विद्यालयों के शिक्षकों, अध्ययनरत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के हितों की रक्षा एवं प्रदेश के सर्वांगीर्ण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है।