एडमिशन में हो दिक्कत तो कुलपति और कुलसचिव से मिले

ऋषिकेश। राज्य के नौनिहालों को 12 वीं के एडमिशन में कोई दिक्कत हो तो सीधे विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से मिलें। सबको एडमिशन मिलेगा। इस ऐलान से विश्वविद्यालय में एडमिशन चाहने वाले छात्र खुश हैं। हालांकि इस ऐलान पर अमल करना विश्वविद्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
ये ऐलान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से कहा कि हर छात्र का एडमिशन मिले ये सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि एडमिशन में कोई दिक्कत या एडमिशन नहीं मिल रहा हो तो सीधे कुलपति और कुलसचिव से मिले। उच्च शिक्षा लेने की चाहत रखने वाले हर छात्र को एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।
मंच से उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत द्वारा किए गया ये ऐलान श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पर ही लागू होगा या राज्य सरकार के अन्य विश्वविद्यालयों पर ये देखने वाली बात होगी। छात्रों के एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के पास अपना सिर्फ एक कैंपस है। ये कैंपस भी फिलताल गवर्नमेंट कॉलेज की क्षमताओं पर ही संचालित हो रहा है।
बहरहाल, मंत्री के ऐलान पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाहत रखने वाले छात्र खुश हैं। ऑटोनोमस कॉलेज से यूनिवर्सिटी कैंपस का सफर का अभिष्ट उददेश्य भी कहीं न कहीं यही था।