क्या उच्च शिक्षा के कॉलेजों में हो रही है बंकबाजी ?
निदेशक ने जारी किए कड़े निर्देश
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। क्या उच्च शिक्षा के कॉलेजों में बंकबाजी हो रही है। तैनात प्रिंसिपल/प्राध्यापक नाना बहानों से कॉलेजों से नदारद हो रहे हैं । क्या छात्र/छात्राओं की न्यून उपस्थिति की वजह यही है।
प्रिंसिपल/ प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं की कॉलेज में न्यून उपस्थिति का मामला शासन के संज्ञान में आया है। पूर्व में भी कुछ प्रिंसिपलों के अक्सर कॉलेजों से गायब रहने की बात भी चर्चा में आई थी।
इन सब बातों से कॉलेज की तमाम व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। बहरहाल, इस मामले के उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कॉलेजों में प्रिंसिपल/ प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं की कॉलेज में न्यून उपस्थिति की बात सामने आई है।
निर्देशों के क्रम मंे स्पष्ट किया गया है कि प्रिंसिपल बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। छात्र/छात्राओं को भी शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाए।
इस संबंध में उच्च शिक्षा के निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने कहा कि ये सामान्य निर्देश दिए गए हैं। कुछ कॉलेजों को लेकर इस प्रकार की बात सामने आई हैं। अधिकांश कॉलेजों में व्यवस्थाएं प्रॉपर हैं।
उन्होंने कहा कि अब कॉलेजों का औचक निरीक्षण किए जाएंगे। ताकि इस प्रकार की यदि कोई बात हो तो उसे सही किया जा सकंे।