गुजरात के श्रृद्धालुओं से भरी बस पलटी, महिला की मौत

हरिद्वार। गुजरात के श्रृद्धालुओं से भरी बस के पलट जाने से एक महिला श्रृद्धालु की मौत हो गई। दर्जन भर श्रृद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के अमरोली से 60 श्रृद्धालु एक बस में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे। शनिवार देर रात े सभी श्रृद्धालु हरिद्वार से मथुरा के लिए रवाना हुए। मंगलौर के पास श्रृद्धालुओं से भरी बस अचालक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हुए।
बहरहाल, हादसे में एक महिला श्रृद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जन भर श्रृद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।