कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी का जल्द हो सकता है ऐलान
देहरादून। राज्य के सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी का जल्द ऐलान हो सकता है। इसको लेकर वित्त विभाग ने होमवर्क पूरा कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। तब से राज्य कर्मचारी भी बढ़ोत्तरी की बाट जो रहे हैं। मामला विधानसभा चुनाव से पहले से लंबित चल रहा है। अब सूचना मिल रही है कि जल्द राज्य के कर्मचारियों के डीए में भी तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
अभी राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ ये 34 प्रतिशत हो जाएगा। इससे राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। बहरहाल, बताया जा रहा है कि संबंधित फाइल पर वित्त विभाग होमवर्क पूरा कर चुका है।
फाइल को कभी भी मुख्यमंत्री की हरी झंडी हेतु प्रस्तुत किया जा सकता है। माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले इस पर मुहर लग सकती है।