गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में क्रीड़ा समारोह की धूम

चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में इन दिनों वार्षिक क्रीड़ा समारोह के तहत प्रतियोगिताओं की धूम है। छात्र/छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर शिरकत कर रहे हैं।
क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ योगासन के साथ हुआ। इसके बाद लंबी और ऊंची कूद, भाला फेंंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के शिरकत कर रहे छात्र/छात्राओं की कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी और प्राध्यापकों ने खूब हौसलाफजाई की।
क्रीडा प्रभारी डा. विनीत कुमार ने कहा कि खेल में हार जीत से महत्वपूण इसके शिरकत करना होगा। संचालन डा. कृष्णा डबराल ने किया। डा. बृजेश चौहान, डा. प्रमोद कुमार, डा. खुशपाल, डा. अशोक कुमार अग्रवाल, डा. आलोक बिजल्वाण और डा. दीपक निर्णायक की भूमिका में रहे।
इससे पूर्व सोमवार को प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व हैं। खेल व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है। ये व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार करता है। पहले दिन कैरम, वॉलीबाल, शतरंज, दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।