गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी का एनएसएस शिविर संपन्न

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद उनियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरुआत की गई। इसके साथ स्वयं सेवियों ने एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और सात दिवसीय शिविर के अनुभवों को भी साझा किया।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रेनू नेगी ने व्यवस्थित शिविर के लिए कार्यक्रम अधिकारियों की सराहना की। आख्या स्वयं सेवी हिमांशु द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पी सी पैंन्यूली द्वारा किया गया।
स्वयंसेवी कु मणिका राणा द्वारा सीता का सजीव एवं मनमोहक अभिनय किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत तैयारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी गुसाईं द्वारा संपादित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी सेमवाल द्वारा सभी मंचासिन अथितियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी बालक वर्ग में हिमांशु बी एस सी द्वितीय एवं सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी बालिका वर्ग में अनामिका रावत बी एस सी प्रथम की छात्रा रही।
इस अवसर पर श्रीमती सुलोचना चौहान ग्राम प्रधान बुदोगी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहन सिंह रावत एवं महाविधालय की सरंक्षिका डॉ रेनू नेगी, उ प्रा वि की प्रधानाध्यापिका कुसुम चौहान के साथ साथ डॉ ए एम पैन्यूली विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एवं श्रीमती रेखा कुकरेती, कनिष्ट सहायक आदि उपस्थित रहे।