गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर की एंटी रैगिंग सेल ने छात्रों को किया जागरूक
हॉस्टल, कक्षा कक्षों और बहुउददेशीय हॉल का किया औचक निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर की एंटी रैगिंग सेल ने छात्र/छात्राओं को किया जागरूक किया। साथ ही हॉस्टल, कक्षा कक्षों और बहुउददेशीय हॉल का औचक निरीक्षण किया।
एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कॉलेजों में छात्र/छात्राओं का मूवमेंट बढ़ गया है। इसके साथ ही गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर का एंटी रैगिंग सेल भी सक्रिय हो गया है। गुरूवार को कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने छात्र/छात्राओं को इस बारे में जागरूक किया।
साथ ही परिसर के विभिन्न स्थानों मुख्य भवन ,छात्रावास ,बहुउद्देशीय हाल ,महिला व पुरूष शौचालय ,बीबीए भवन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बैनर लगाए। सेल की संयोजक डॉ.नीलम ध्यानी ने कहा की परिसर को रैगिंग मुक्त रखने के लिए सेल द्वारा कॉलेज में समय -समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाता है।
नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं से संपर्क करने के साथ ही खास फोकस रखा जाता है। साथ ही समय-समय पर जागरूकता हेतु विभिन्न आयोजन किए जाते हैं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जी .आर सेमवाल न ेइस संदर्भ में विशेष निगरानी रखने के निर्देश निर्गत किए हैं। इस मौक़े पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो . डॉ .आर.एस .गंगवार,डॉ राखी डिमरी ,डॉ माधुरी रावत आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।