हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। इसमें हुइ्र तमाम प्रतिस्पर्द्धाओं ने छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में शाइस्ता और हालिमा विजयी रहे।
बालक वर्ग में तौकिर और सहरान विजयी रहे। एकल में जुनैन ने जीत हासिल की। लंबी कूद बालिका वर्ग में समरीन ने प्रथम, रजिया ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रजिया प्रथम, शाइस्ता ने द्वितीय और समरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की ऊंची कूद में मुर्सलीन और नोमान ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। तौकिर ने द्वितीय और उमर फारूक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में साजिद और साकिब ने प्रथम, कुलदीप द्वितीय और जुनैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में समरीन प्रथम, हलीमा द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में समरीन प्रथम, कोमल द्वितीय और आसमीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में काजल प्रथम रही। बालक वर्ग की 100 मीटर में साजिद प्रथम, 200 मीटर में मुर्सलीन, 400 मीटर में शाबाद, 800 मीटर में अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सत्यपाल सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। अध्यक्षता मंगलौर के प्रिंसिपल प्रो. डीएस नेगी ने की। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डा. गिरिराज, डा. शेफाली शुक्ला, डा. मुकेश कुमार गुप्ता, डा. मंजू अग्रवाल, डा. अनिल कुमार, डा. प्रवेश त्रिपाठी, श्रीमती पूनम, महिपाल सिंह रावत, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।