गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला की दो छात्राओं का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन
ऋषिकेश। गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला की दो छात्राओं को चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। छात्राओं की इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। पिछले पांच साल से स्कूल के छात्र राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर रहे हैं।
शुक्रवार को जारी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा परिणाम के मुताबिक गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला की छात्रा मधु कुमारी ने फर्स्ट रैंक और आयत फातिमा ने थर्ड रैंक हासिल की है।
छात्राओं की इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। छात्राएं अब राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में एडमिशन पाएंगी।
गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने इसकी पुष्टि की।