गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में पुलिस ने दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में पुलिस ने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स के साथ ही गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में सब0 इंस0 प्रदीप रावत, रविंद्र राणा, का0 कौशल राठौर, का0 अजय राज सिंह ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा एवं उत्तराखंड पुलिस की तत्काल सेवा उपलब्धता हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा लॉन्च उत्तराखंड पुलिस एवं गौरा शक्ति एप् की महत्ता से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस सम्बन्ध मे कार्यशाला के माध्यम से श्री रावत ने विद्यार्थियो को उक्त्त एप के विभिन्न फीचर्स जैसे गलत पार्किंग पर आम जनता द्वारा चालान, किराएदार रजिस्ट्रेशन, चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन, लोकेशन ट्रैकर, महिला सुरक्षा सम्बन्धी क़ानून, चोरी होने पर ट्रैफिक आदि के विषय में जानकारी दी।
सब इंसपेक्टर रावत की टीम ने समस्त विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मोबाइल फोन में एप डाउनलोड कर उसके प्रयोग से सम्बन्धित मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा0 छाया चतुर्वेदी ने विद्यार्थियो से अपने हितो के प्रति सजग रहने की अपील की। कार्यशाला मे डा0 तनु आर0 बाली,डा0 गुंजन जैन आदि मौजूद थे।