…. और प्रमोशन से वंचित हो गए 15 शिक्षक
मामला पौड़ी के बेसिक शिक्षा विभाग का
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जिले में 15 शिक्षक एक साल से प्रमोशन की राह ताक रहे हैं। उक्त शिक्षकों के साथ सेवा में आए अधिकांश शिक्षक गत वर्ष प्रमोशन पा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले में 2006 में बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के पद पर ज्वाइन करने वाले अधिकांश शिक्षक 2022 में प्र्रमोशन पाकर प्रधानाध्यापक बन चुके हैं। इस बैच के पूरे जिले में 15 शिक्षकों को तब डीपीसी के बाद भी प्रमोशन नहीं दिया गया।
ऑफ द रिकॉर्ड ये कहा जाता रहा कि जिले में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त नहीं थे। ये बात पूरी तरह से सच नहीं थी। प्रधानाध्यापक के कुछ पद रिक्त थे। बावजूद उक्त शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिला। शिक्षक एक साल से प्रमोशन की राह ताक रहे हैं।
अब बताया जा रहा है कि नए शिक्षा सत्र में डीपीसी होगी। यानि उक्त 15 शिक्षकों को भी फिर से डीपीसी की औपचारिकता से गुजरना होगा।
इसके बाद प्रमोशन कब होंगे कहा नहीं जा सकता। डीईओ बेसिक एसपी सिंह कहना है कि 31 मार्च के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि जिले में हेड के कितने पद रिक्त हैं। उसके बाद ही प्रमोशन के लिए डीपीसी और प्रमोशन हो सकेंगे।