गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में एनईपी परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में एनईपी 2020 के परीक्षा पैटर्न स्किल राइटिंग और टाइम मैनेजमेंट पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं को संबंधित विषय की जानकारी दी।
गुरूवार को करियर काउंसिल समिति के बैनर तले एनईपी परीक्षा पैटर्न, स्किल राइटिंग एवं टाइम मैनेजमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज की पिं्रंसिपल प्रो. डॉ गौरी सेवक द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कार्यशाला के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ दीपक राणा एवं डॉ जयहरी श्रीवास्तव एनईपी परीक्षा पैटर्न,स्किल राइटिंग एवं टाइम मैनेजमेंट पर विस्तार से जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग समिति की संयोजक प्रवीन ने किया।
इस मौके पर डा. बीना रानी, डा. मनोज कुमार, सोहन सिंह, प्रभादेवी, संजय बदानी, कुलदीप आदि मौजूद थे।