गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून नगर में विभागीय परिषद का गठन
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून नगर में शैक्षणिक गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में कॉलेज में विभागीय परिषद का गठन किया गया।
गुरूवार को कॉलेज के विभिन्न संकायों के विभागों में विभागीय परिषद का गठन किया गया। वाणिज्य विभाग में अध्यक्ष पद पर माही कुशवाहा, उपाध्यक्ष अभिजीत मित्तल, सचिव सेजल मल्होत्र, सहसचिव रिया पाल ,कोषाध्यक्ष उमर अहमद के अतिरिक्त कक्षा प्रतिनिधि के रूप में आर्यन ठाकुर एवं रितिक चम्याल चयनित किए गए ।
विज्ञान संकाय में भी राहुल अध्यक्ष, किरन उपाध्यक्ष, परम सिंह सचिव ,अनिकेत सह सचिव , अंकित कोषाध्यक्ष तथा कक्षा प्रतिनिधि के रूप में रितेश एवं मोनिका का चयन हुआ । कला संकाय के लिए रोबिन अध्यक्ष ,योगेश उपाध्यक्ष एवं सचिव जयप्रकाश सह सचिव ,प्राची कोषाध्यक्ष तथा कक्षा प्रतिनिधि के रूप में प्रशांत एवं रिहान का चयन किया गया।
इस मौके पर साथ ही सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को टेबलेट वितरण संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। इस संबंध में अभिभावकों से सुझाव भी मांगे गये इस मौके पर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 मुक्ता डंगवाल ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. कामना लोहनी,डॉ. रेनू गौतम, डॉ.सुनैना रावत ,डॉ. मंजू भंडारी डॉ0 लीना रावत ,डॉ0अवनीश कुमार ,डॉ.कपिल सेमवाल,डॉ. प्रदीप पेटवाल , रोहित सिंह एवं कनिष्ठ सहायक विनीता सुंद्रियाल आदि उपस्थित थे।