गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में याद किए गए अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन

कमांद। गवर्नमेट डिग्री कॉलेज, कमांद में टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनके 78 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस मौके पर कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर उन्होंने अमर शहीद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उनके संघर्ष से लोगों को अन्यास से मुक्ति मिली।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अन्याय के खिलाफ श्रीदेव सुमन द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज की बेहतरी संभव है। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने परिसर में पौधा रोपण किया।
इस मौके पर डा. दीपक राणा, डा. मनोज कुमार, जयहारी श्रीवास्तव, प्रवीण, बबीता, कुलदीप कठैत, संजय बधानी, दिनेश लाल, प्रभा देवी आदि मौजूद थे।