गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता के छात्रों को मिले निःशुल्क टैबलेट

चकराता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया। इसके माध्यम से छात्र/छात्राएं डिजीटली और मजबूत होंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक राज्य के स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट दिए जा रहे हैं। इसके लिए छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में निर्धारित धनराशि भेजी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को बारह हजार रुपए का टैबलेट निशुल्क उपलब्ध कराया गया।
टैबलेट से विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर लाभ उठा सकेंगे। टैबलट वितरण समिति के संयोजक डा.अरविंद वर्मा ने बताया कि अब तक 85 प्रतिशत विद्यार्थियों के बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से बारह हजार रुपए डाल दिये गये हैं,शेष के लिए प्रक्रिया जारी है।
टैबलेट वितरण समिति में डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर और वरिष्ठ सहायक रोशन लाल सम्मिलित रहे। महाविद्यालय परिसर में तमाम विद्यार्थी टेबलेट लेकर उपस्थित रहे।