गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में आशु भाषण प्रतियोगिता
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में दो अक्तूबर को गांधी जयंती के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया। इसके तहत पहले दिन आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राजकीय महाविद्यालय, पावकी देवी में मंगलवार को गांधी जयंती के सन्दर्भ में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन डा0 तनु आर0 बाली तथा डा0 रेखा सिंह ने किया।
छात्र/छात्राओं ने गांधी जी का स्वतंत्रता आन्दोलन मे योगदान, स्वच्छता एवं गांधी जी, गांधी जी का अफ्रीका प्रवास, गांधी जी और चम्पारण आंदोलन, शान्ति दूत गाँधी आदि विषयों पर भाषण प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं ने गांधी के जीवन के तमाम विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
निर्णायक मंडल मे डा0 नीलू कुमारी, डा0 ओमवीर तथा डा0 संजय कुमार ने अपनी भूमिका निभायी। बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 सीमा ने प्रथम, कु0 अंजू ने द्वितीय तथा कु0 सपना, कु0 सृष्टि और कु0 पुष्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 छाया चतुर्वेदी ने कहा कि गाँधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसाज करने की जरूरत है। गांधी जी को याद करने और उन्हें श्रृद्धांजलि देने का ये सबसे बेहतर तरीका है। इस अवसर पर केन्द्र सिंह, मुकेश रावत, राजेन्द्र, विकास, सुभाष, तथा समस्त छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।