दून विश्वविद्यालय के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सुपर 30 के आनंद कुमार होंगे मुख्य वक्ता
अकादमिक नेता होते हैं विद्यार्थियों की पहली पंसदः प्रो. सुरेखा डंगवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। दून विश्वविद्यालय में 29 सितंबर को प्रस्तावित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सुपर 30 के प्रमुख आनंद कुमार मुख्य वक्ता होंगे।
दून विश्वविद्यालय में इस सत्र 2022-23 में एडमिशन लेने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन 29 सितंबर को किया जाएगा। इस ओरियंटेशन प्रोग्राम में सुपर 30 नाम से गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने वाले आनंद कुमार को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कुछ वर्ष पहले आनंद कुमार के जीवन के ऊपर सुपर 30 नाम से एक फिल्म भी बन चुकी है जिसमें प्रख्यात अभिनेता रितिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका पर्दे पर निभाई थी. इस ओरियंटेशन प्रोग्राम में आनंद कुमार दून विश्वविद्यालय के विशेषकर नए विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेंगे।
दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि अलग-अलग विभागों में सत्र आरंभ होने से पहले छोटे स्तर पर ओरियंटेशन प्रोग्राम करवाया गया था लेकिन सभी विद्यार्थियों का एक साथ भव्य ओरियंटेशन प्रोग्राम अपेक्षित था जिसमें विद्यार्थियों को उनकी संबंधित विषयों एवं विभिन्न अकादमिक क्रियाकलापों, क्रेडिट सिस्टम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इसी क्रम में सुपर 30 के आनंद कुमार से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। आनंद कुमार के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है क्योंकि आज के युवा राजनेताओं की अपेक्षा अकादमिक लीडर्स को प्राथमिकता देने लगे हैं, जिन्होंने अपने दम पर व्यवस्था परिवर्तन का काम करके लोगों की जिंदगी में सार्थक अंतर लाने का काम किया है. दून विश्वविद्यालय में पहले भी इस तरह के प्रोग्राम होते रहे हैं जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए व्यवहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं।