गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर रही कार्यक्रम की धूम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर रही कार्यक्रम की धूम
Spread the love

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर शैक्षणिक और जन जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों की धूम रही।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में टिहरी शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने स्लोगन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में शिरकत की। बीज़ बचाओ आंदोलन के प्रणेता एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् विजय जड़धारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थे।

इस मौके पर ज़ड़धारी जी ने मिट्टी, पानी और हवा के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। स्लोगन, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा भी अपने स्लोगन, भाषण एवं पोस्टर के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को अपनी धरा के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवाई गई।

स्लोगन प्रतियोगिता में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल की अनुष्का डोभाल ने प्रथम, पीजी कॉलेज टिहरी की अम्बिका डबोला ने द्वितीय और सुष्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के प्रियांशु सजवाण ने प्रथम, मान्या नेगी ने द्वितीय और न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल की सिमरन भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल की दीपांशिखा ने प्रथम, ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल की अवंती डंगवाल द्वितीय तथा न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में डॉ० पी० सी० पैन्यूली, डॉ० सुमन गुँसाई, तथा डॉ० माधुरी कोहली, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ० आशा डोभाल , डॉ० हेमलता बिष्ट तथा डॉ० अंकिता बोरा भाषण प्रतियोगिता में डॉ० संजीब नेगी, डॉ० आरती खंडूरी तथा डॉ० सोबन सिंह द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ० कुलदीप सिंह द्वारा सभी अतिथियों , प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र- छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी० पी० एस० भंडारी, डॉ० कुलदीप सिंह, डॉ० पी० सी० पैन्यूली, डॉ० सुमन गुसाई, डॉ० माधुरी कोहली, डॉ० आशा डोभाल , डॉ० हेमलता बिष्ट, डॉ० अंकिता बोरा, डॉ० संजीब नेगी, डॉ० आरती खंडूरी, डॉ० सोबन सिंह, डॉ० डी० एस० तोपवाल, डॉ० हर्ष नेगी, डॉ० अरविंद रावत, डॉ० वैभव,डॉ०निशांत भट्ट, डॉ० दिनेश वर्मा, हरीश, मुकेश, अंकित, मान सिंह तथा छात्र- छात्राएँ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजीब नेगी द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *