गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वरः खुशियां लेकर आई होली, तीन छात्रों ने किया नाम रोशन
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के लिए रंगों का त्योहार होली बड़ी खुशियां लेकर आई। रसायन विज्ञान के दो छात्र प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में सफल हुए। जबकि भौतिक विज्ञान के छात्र प्रतिष्ठित जैम परीक्षा में सफलता हासिल की।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर के रसायन विभाग के दो छात्र (बैच 2018-20) सूरज पुरोहित (ऑल इंडिया रैंक -1287) एवं चंद्र प्रकाश कुनियाल ने अखिल भारतीय स्तरीय प्रतिष्ठित गेट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है।
कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग के अंशुल बिष्ट ने ऑल इंडिया रैंक 92 के साथ प्रतिष्ठित जैम परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए रसायन एवं भौतिकी विभाग के प्राध्यापकों के प्रयासों एवं मार्गदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर रसायन विभाग प्रभारी डॉ गिरधर एवं भौतिकी विभाग प्रभारी डॉ दिनेश सती ने कहा कि पहाड़ी परिवेश में पल रहे छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस समय पर उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।