गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के तहत जागरूकता कार्यक्रम

नई टिहरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस (1मई से 31 मई,2022) के 35 वीं वर्षगांठ के परिपेक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें “पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ ही कॅरियर काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस बार विश्व धूम्रपान निषेध दिवस की थीम थ्रीट टू अवर इन्वायरमेंट केबैनर तले “आओ गाँवो चले उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें“ अभियान का शुभारंभ प्रभारी प्रिंसिपल डा. दीपक राणा ने किया । कॉलेज के सभी प्राध्यापकोंने धूम्रपान के नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
धूम्रपान निषेध कमेटी के प्रभारी डा. मनोज कुमार ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी स्टूडेंट्स को तंबाकू मुक्त अभियान की सुरुआत गत वर्ष की भांति इस बार भी अपने घर, परिवार एवं गांव से करने की नसीहत दी।
इस बार तम्बाकू निषेध के लिए सतत प्रयत्नों की नितान्त अपरिहार्यता पर जोर दिया गया। यही नहीं डिबेट कंपेटशन में बीड़ी, सिगरेट,तम्बाकू, गुटका खैनी से उत्पन्न चुनौतियों पर फ़ोकस करते हुए उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा प्रस्तुत की गई। कॉलेज के निर्णायक मंडल ने ,“ पोस्टर प्रतियोगिता एवं डिबेट कंपेटशन“ में प्रतिभाग करने वाले स्टूडेंट्स के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्षेणी का निर्धारण किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में-कु0 सलोनी स्नातक प्रथम वर्ष, अंजली स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान आकृति बी0ए0 प्रथम वर्ष। डिबेट कंपेटशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशःकु0 संजना बी0ए0 प्रथम, कु0 निकिता नेगी बी0 ए0 द्वितीय वर्ष एवं कु0 गायत्री बी0 ए0 प्रथम ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर डा. दीपक राणा, डॉ बीना रानी ,डॉ प्रवीन, डॉ बबीता, डॉ मनोज कुमार एवं डॉ जयहरी श्रीवास्तव, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभा ,संजय बधानी, ,कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।