पौड़ी जूहा. शिक्षक संघ के भंडारी अध्यक्ष और काला महामंत्री चुने गए

पौड़ी जूहा. शिक्षक संघ के भंडारी अध्यक्ष और काला महामंत्री चुने गए
Spread the love

शिक्षकों की समस्याओं के निदान को बनेगी कमेटीः शिक्षा मंत्री

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पौड़ी जिला इकाई के त्रैवार्षिक अधिवेशन में भगत सिंह भंडारी को अध्यक्ष और मुकेश काला को महामंत्री चुना गया।

शुक्रवार को प्रेक्षागृह भवन में आयोजित राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पौड़ी जिला इकाई के त्रैवार्षिक अधिवेशन में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए जल्द एक कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक राज कुमार पौरी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम आदि मौजूद थे।

बहरहाल, अधिवेशन में राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें भगत सिंह भंडारी को अध्यक्ष, भूपाल सिंह रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश काला को महामंत्री, पवन देवलियाल को कोषाध्यक्ष और विपिन सिंह रांगड़ को संयुक्त मंत्री चुना गया।

अधिवेशन में एडी माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, एडी बेसिक बीएस रावत, सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने भी शिरकत की। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा ,उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, महामंत्री  ठाकुर सिंह डसीला ने शिक्षा मंत्री डा. रावत को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सांपा।

इस मौके पर  किशोर सजवाण, अनंत सोलंकी, यशपाल राणा, मुनींद्र राणा, दलेपा राणा, लक्ष्मण सिंह रावत, रजनीश, सुरेंद्र सिंह रावत, रश्मि बिष्ट, अंजली रावत, इंदु रावत, भरत सिंह रावत, विजय चंद्र, नरेंद्र सिंह पुंडीर, सरिता बमराड़ा, विपिन चौहान, जयचंद आर्य, प्रकाश चौधरी, अनिल बलूनी, प्रदीप बलूनी, पदमेंद्र लिंगवाल, चंद्रमोहन बिष्ट, गबर सिंह बिष्ट, देवेंद्र असवाल, हुकुम सिंह, मनोज रावत, सुरेंद्र रावत, दीपक बड़थ्वाल, महिमानंद, अनिल भटट, विपिन भटट, कमल उप्रेती, मेहरबान बिष्ट, जयवीर पयाल, संजय केडियाल, संतोष, पुष्पा राज, उषा रावत, आशा नेगी, विमला लिंगवाल, नीता पांथरी, आरती जोशी, सुशीला आर्य ,हेमंत गैरोला, कैलाश पंवार,, गीता बिष्ट, आदि मौजूद आदि मौजूद थे। संचालन सुरदीप गुसाई ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *