जीआईसी रायवाला की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
रायवाला। राजकीय इंटर कॉलेज, रायवाला की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
गुरूवार को एनएसएस के स्वयं सेवियों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जीआईसी, रायवाला को सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल विजयमल सिंह यादव ने स्वयं सेवियों का आहवान किया कि शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें। अनुभवों से समाज को लाभान्वित करें।
शिक्षक राकेश सिंह बिष्ट ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि एनएसएस छात्र/छात्राओं को समाज में काम करने का मंच देता है। साथ ही तौर तरीके बताता है। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि चौधरी ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
उन्होंने शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने हिमालयन मेडिकल इंस्टीटयूट से आई मेडिकल टीम का स्वयं सेवियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आभार प्रकट किया। इस मौके पर सीएम ममगाईं, केडी सिंह आदि मौजूद थे। संचालन डीएस खंडेलवाल ने किया।