जीजीआईसी ज्वालापुर की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर का समापन
उत्कृष्ट स्वयं सेवियों को किया सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियों और शिविर के अनुभवों से समाज को लाभान्वित करने के संकल्प के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन हो गया।
समापन कार्यक्रम में डीईओ माध्यमिक नरेश हल्दिया, बीईओ स्वराज तोमर और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राणा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा अतिथि स्वागत गीत और अतिथियों का बैच अलंकरण के साथ हुईं इस मौके पर एनएसएस की स्वयं सेविकाओं द्वारा उत्तराखंड गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही बेडू पाको बारा मासा गाने पर सुंदर व्यायाम किया गया।
उत्कृष्ट स्वयंसेविका अंजलि अनुशासित स्वयंसेविका देविका और यासमीन ऊर्जावान स्वयंसेविका हिमानी तथा प्रकोष्ठ लीडर जिया और कावेरी को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। विशेष शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंतशा ,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वसु, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमानी पुरी ने, रंगोली प्रतियोगिता में अंशिका, सुनिधि, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग पोस्टर दीवार पत्रिका निष्प्रोज्य पदार्थों से बनाई गई प्रयोज्य वस्तुएं आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में यमुना ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया अतिथियों द्वारा स्वयं सेविकाओं के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गत दो वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली चार स्वयं सेविकाओं ज्योति, आकांक्षा ,दीक्षा और अंशिका को भी पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राणा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई समस्त गतिविधियां एवं कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी श्रीमती बसंती सजवान एवं सह प्रभारी सीमा गुसाईं द्वारा संपन्न कराई दे।