जीआईसी इठारना में कॅरियर एवं गाइडेंस वर्कशाप

तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। राजकीय इंटर कालेज, इठारना में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कॅरियर काउंसिलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं को 12 वीं के बाद कॅरियर के विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी।
बुधवार को जीआईसी, इठारना में आयोजित कॅरिया काउंसिलिंग वर्कशॉप में डा. राजेश पाल, दिनेश चंद्र जोशी, प्रेम साहिल डा. अनिल पंवार, डिगंबर नेगी, आदि ने स्कूल के छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही आगे बढ़ने के लिए हौसलाफजाई की।
स्कूल के प्रिंसिपल सीएस नेगी ने सभी अतिथियों का छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रिया रावत, पूनम भंडारी, किरण नेगी, मंजू गुलाठी, गीतिका अश्विनी त्यागी, कुलदीप सिंह, नरेंद्र गुलेरिया, अरविंद हटवाल, संजय नैथानी, हरीश लिंगवाल, राजेंद्र राणा, आदि मौजूद थे।