जीआईसी बनचूरी में जयंती पर याद किए गए स्व. इंद्रमणि बडोनी
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। राजकीय इण्टर कालेज, बनचूरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
शनिवार को जीआईसी बनचूरी में स्व० श्री इन्द्रमणि बडोनी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित लोकसंस्कृति दिवस के अवसर पर बडोनी जी की व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और विभिन्न लोकसंस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर “उत्तराखण्ड लोकसाहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार गढ़वाल“ द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत मातृपितृ विहीन बालिका कु० कशिश कक्षा 09 को नकद ₹ 3000/ सहयोग राशि प्रदान की द्य इस अवसर पर विद्यालय में गतिमान संकुल स्तरीय एस एम सी का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण भी सम्पन्न हुआ।