जीजीआईसी संघीपुर में रही लोक संस्कृति दिवस की धूम

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। राजकीय बालिका इंटर कालेज, संघीपुर में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई।
शनिवार को जीजीआईसी संघीपुर में लोक संस्कृति दिवस की धूम रही। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की प्रिंसिपल डा. नंदी शर्मा और शिक्षिकाओं ने स्व. इंद्रमणि बडोनी को पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद स्कूल में लोक संस्कृति की धूम मच गई।
गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी से जुड़े लोक गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी परिधान पहनकर लोक संस्कृति दिवस को और आकर्षक बना दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. शर्मा ने कहा कि संस्कृति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
संस्कृति अच्छाइयों को अपने में समाहित और बुराइयों के परिमार्जन का संदेश देती हैं। उन्होंने सभी को उत्तराखंड के लोक संस्कृति दिवस की शुभकामनाएं दी और जोर देकर कहा कि संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन सतत प्रक्रिया है। इस पर गौर किया जाना चाहिए। इस मौके पर असिमा विश्वास, डा. अराधना गुप्ता, शर्मिला रावत, पूजा चौहान, आरती जखमोला, सुदीप्ता चौहान, मधु वर्मा, प्रियंका भारती, सुनीता देवी, कमला रावत, स्वाति प्रताप आदि मौजूद थे।