शास्त्रीय गायन में जीजीआईसी ऋषिकेश की तृप्ति प्रदेश में प्रथम
ऋषिकेश। देहरादून में चल रहे राज्य रही राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता की शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्द्धा में राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश की तृप्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृप्ति अब राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चल रही राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में मंगलवार शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की गई। देहरादून जिले ने इसके ऑफ लाइन प्रतिभाग किया। प्रतिस्पर्द्धा में जीजीआईसी ऋषिकेश की तृप्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तृप्ति अब राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। जीजीआईसी, ऋषिकेश की संगीत शिक्षिका श्रीमती उमा पाटनी ने इसकी पुष्टि की। शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्द्धा में श्रीमती पाटनी ने तृप्ति को संगत दी।
तृप्ति की इस उपलब्धि पर जीजीआईसी, ऋषिकेश में खुशी का माहौल है।