किसान आंदोलन स्थगित, सरकार के आश्वासन पर माने

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मिले ठोस आश्वासन के बाद एक साल से चल रहा किसान आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। 11/12 दिसंबर से किसान घरों को लौटने लगेंगे।
तीन नए कृषि कानून केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए जाने के बावजूद किसान आंदोलन पर अडिग थे। किसान एमएसपी पर ठोस आश्वासन के साथ ही आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
इस दिशा में केंद्र सरकार के स्तर से मिले ठोस आश्वासन के बाद आखिरकार किसान मान गए और आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किर दिया। आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर मुआवजे को लेकर यूपी और हरियाणा सरकार ने सहमति व्यक्त की है।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेताओं मीडिया को उक्त जानकारी दी। बताया कि विभिन्न स्थानों पर चल रहे रहे धरनों से किसान 11/12 दिसंबर से अपने घरों को लौटने शुरू हो जाएंगे। 1 दिसंबर तक सिंघू बार्डर पूरी तरह से खाली हो जाएगा। इसके अलावा किसान नेताओं ऐलान किया 13 दिसंबर को पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी।