जीजीआईसी ऋषिकेश में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने निकाली तिरंगा रैली
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने निकाली तिरंगा रैली निकाली। रैली में शामिल छात्राएं आजादी के 75 वें साल में हर घर में तिरंगा फहराने की अपील कर रही थी।
शनिवार को स्कूली में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी नेगी ने भी शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथी वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे विस्तर से जानकारी दी।
इससे पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने तिरंगा रैली को रवाना करने के साथ ही इसका नेतृत्व भी किया। स्कूल के आस-पास के क्षेत्रों से होते हुए रैली स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुई।
रैली में शामिल छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थी। इस दौरान छात्राएं और शिक्षिकाएं देश भक्ति से संबंधित नारे लगा रहे थे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर कपरूवाण के अलावा तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।