देवप्रयाग नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल की लोगों से अपील

देवप्रयाग। देवप्रयाग नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने देश, प्रदेश और क्षेत्र के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।
पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर नगर वासियों को बधाई दी। बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने लोगों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की।
कोटियाल ने कहा कि सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि भागीरथी, अलकनंदा और गंगा के स्वच्छ और निर्मल स्वरूप को बनाए रखते हुए आगे की ओर विदा करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी बनाने में सहयोग की अपील की।
साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्साह के साथ भागीदारी करने। तिरंगा के सम्मान का ध्यान रखने की अपील की है।