गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कण्वघाटी कोटद्वार में हर घर तिरंगा पर व्याख्यान
कोटद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कण्वघाटी कोटद्वार में हर घर तिरंगा विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसमें आजादी के अमृत महोत्सव और तिरंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कण्वघाटी कोटद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ विषय पर आयोजित व्याख्यान माला का शुभारंभ वॉल ऑ हीरोज पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम में साहित्यांचल के अध्यक्ष एवं समाज सेवी जनार्दन बुड़ाकोटी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम की संयोजिका डा0 उषा सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया की व्याख्यान माला का उद्देश्य स्वतन्त्रता के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास के बारे में छात्र/छात्राओं एवं जनमानस को अवगत कराने तथा राष्ट्र निर्माण की भावना जागरूक करना है।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए स्वतन्त्रतासेनानियों के योगदान को याद किया तथा देश के विकास मेंछात्र/छात्राओं को योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथिजनार्दन बुडाकोटी ने स्वतन्त्रता में साहित्यकारों के योगदान को याद किया तथा छात्र/छात्राओ ये देश प्रेम को सच्चे मन से अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा की आज युवाओं को राष्ट्र निर्माण आंदोलन में प्रतिभाग करने तथा भारत को आत्मनिर्भरता के लक्ष्य तक पहुचाने की आवश्यकता है। उन्होंने अनेक साहित्यकारों की रचनाओं को गाकर भी प्रदर्शित किया।
डा. गीता रावत शाह, डा0 इन्दु मलिक, डा0 कपिल, डा0 अनुराग शर्मा एवं श्री गिरीश चन्द्र तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्रा कु0 रिया चौधरी, कु0 अंजली रावत, कु0 रिया शर्मा, एवं अश्वनी ने देश भक्ति गीत तथा अपने विचार प्रस्तुत किये। संचालन डा0 उषा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा0 कुमार गौरव जैन, डा0 सुखपाल सिंह रौतेला, सत कुमार, एस0सी0पोखरियाल, , एम0एस0 नेगी, सुशील पटवाल, श्रीमती कुसुम भण्डारी, बलवन्त सिंह नेगी, डॉ0 किशोर कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष रावत, सन्नी, रोहन, जितेन्द्र, रविन्द्र, संजय कण्डारी, अजय रावत, पवन कुमार, श्रीमतीरानी एवं समस्त छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।