जीजीआईसी नरेंद्रनगर में परीक्षा उत्सव कार्यक्रम

नरेंद्रनगरं। राजकीय बालिका इंटर कालेज, नरेंद्रनगर में आयोजित परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम में 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के छात्रों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए गए।
एससीईआरटी के निर्देशों के क्रम में सोमवार को जीजीआईसी, नरेंद्रनगर में परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ता नरेश कुमाई ने छात्राओं में परीक्षा के समय फील गुड के टिप्स दिए।
बताया कि कैसे परीक्षा के दबाव से मुक्त रहना है। तनाव को दूर भगाने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। इस मौके पर स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल मंजू चौहान ने भी छात्राओं को तनाव मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने के तौर तरीके बताए।
इस मौके पर श्रीमती शशि नेगी, जय प्रकाश नौटियाल आदि मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित पोस्टर और स्लोगम प्रतियोगिता में छात्राओं ने शिरकत की।