जीजीआईसी ऐंचोली में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यशाला
पिथौरागढ़। बीएलएस गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, ऐंचोली में आयोजित कॅरियर काउंसिलिग कार्यशाला में छात्राओं 12 वीं के बाद कॅरियर के तमाम क्षेत्रों और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गईं।
एसआई मनीषा सिंह ने छात्राआें को बताया कि 12 वीं के बाद कॅरियर के लिए कौन-कौने से क्षेत्रों में संभावनाएं और उसके लिए कौशल और गुणवतत्ता की बेहतरी के लिए क्या करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने महिला अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की काउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट रोहिणी खर्कवाल बोर्ड परीक्षा हेतु तनाव मुक्त रहने की टिप्स छात्राओं को दिए। कॉर्डिनेटर पूजा भटट ने भी छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर के बारे में जानकारी दी।
शिक्षिका दीपा खाती ने 12 वीं आर्हता वाले विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी। बीएलएस गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, ऐंचोली की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वाल्दिया ने अतिथियों का स्वागत के साथ आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में स्वयं को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इस मौके पर श्रीमती सुनीता पांडेय, सीमा, पुष्पा जोशी, भावना पांडेय, गीता पंत, अनिता उपाध्याय, श्रीमती नसरीन अहमद, किरण खड़ायत, श्रीमती शांति पंत आदि मौजूद थे।