बॉटनी डिपार्टमेंटः शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं का सम्मान

बॉटनी डिपार्टमेंटः शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं का सम्मान
Spread the love

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर स्थित बॉटनी डिपार्टमेंट में गत दिनों आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

म्ंगलवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में परिसर के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर गुलशन ढींगरा मुख्य अतिथि को स्वागत करते हुए कहा कि विभाग निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

उन्होंने आयोजन समिति के संयोजक डॉ इंन्दु तिवारी को इस सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि प्रो. पंत ने परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं से विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने छात्रों को को संबोधित करते हुए कहा कि कि उन्हें विषय के ज्ञान के साथ-साथ भाषा पर भी अपनी पकड़ होनी चाहिए, क्योंकि अपने ज्ञान को संप्रेषित करने के लिए दूसरी भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा प्रदान किए गए।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी आंचल गुप्ता ने प्रथम कुमारी शिवानी ने द्वितीय एवं कुमारी सिमरन रावत एवं आरती डबराल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम पंत ने प्रथम, पूर्वा ने द्वितीय तथा अमनदीप सती एवं निवेदिता राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में कुमारी साक्षी पटेल ने प्रथम, कुमारी साक्षी डंगवाल ने द्वितीय एवं संस्कृति रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वर्किंग मॉडल में कुमारी निवेदिता राणा को प्रथम, मनीषा थलवाल एवं शिखा सजवान को द्वितीय तथा पूजा गिरी एवं सृष्टि कुकरेती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पादप प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कुमारी आरती डबराल एवं अंकिता नयाल को प्रथम, कुमारी प्रतिभा वर्मा को द्वितीय तथा कुमारी सिमरन रावत एवं शिखा सजवाण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आरती डबराल की टीम को प्राप्त हुआ जिसमें स्वेता पेटवाल कुमारी पूर्वा शुक्ला, साक्षी पटेल एवं अंकिता शामिल थे।

द्वितीय स्थान कुमारी अंकिता नयाल की टीम को मिला जिसमें स्वाति कोठारी, कमलेश जोशी, कुमारी अदिति गर्ग एवं कुमारी काजल थे। तृतीय स्थान कुमारी मीना अग्निहोत्री की टीम ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. इंदु तिवाड़ी ने किया। डा. शालिनी रावत सभी आगन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा प्रो. बीडी पांडे डॉक्टर नवीन शर्मा, डॉक्टर एस के कुड़ियाल, डॉक्टर इंदु तिवारी, डॉ शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूड़ी,दीपक शाह,सुधीर रावत सहित विभाग के लगभग 80 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *