गंगा सुरक्षा समिति ने किया मुनिकीरेती में पौधा रोपण
पूर्व में किए गए पौधा रोपण की समीक्षा की
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गंगा सुरक्षा समिति ने ऋषिकेश आश्रम (सीताराम आश्रम) कैलाश गेट, मुनी की रेती में पौधा रोपण किया। साथ ही पूर्व में किए गए पौधा रोपण की समीक्षा की।
समिति अध्यक्षा मधु असवाल ने बताया कि इस आश्रम में समिति के द्वारा सावन की विधिवत पूजा पाठ कराया जा रहा है। शुकवार को समिति ने आश्रम परिसर में फलदार पौधे और औषधीय पौधों आम,आंवला, कीनू,पपीता,अर्जुन, अशोक, अश्वगंधा,गिलोय, तेजपत्ता आदि पौधे रोपे।
पूर्व में किए गए पौधा रोपण की समीक्षा भी की। उक्त क्षेत्र गंगा सुरक्षा समिति द्वारा रोपे गए पौधे अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं। इस पर समिति ने संतोष व्यक्त किया।
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष मधु असवाल के साथ सुनीता उनियाल, सुशीला राणा, रेखा सेमवाल, सुनीति कठैत, अनीता गुसाईं, ममता सेमवाल, बीना मलासी,धीरा रावत, बाला डोभाल, सरोज कुकरेती, विजया पुरोहित, प्रीति पोखरियाल, मंजु सेमवाल, उर्मिला रतूड़ी आदि सदस्य उपस्थित रहे।