गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम रही। इसमें आजादी के 75 साल को फोकस करते हुए नाना शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने आजादी के 75 साल और हर हिंदुस्तानी की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं ने कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। पोस्टर प्रतियोगिता में विशाल ने प्रथम, घृति जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में शिवानी और चंद्र प्रकाश की टीम ने प्रथम और अलीशा और आस्था की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में ऋषभ ने प्रथम, नवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध ने ऋषभ ने प्रथम और नवीन द्वितीय रहे। स्लोगन लेखन में नवीन ने प्रथम और घृति जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. लीना पुंडीर ने बताया कि अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डा. लीला पुंडीर, अर्चना धपवाल, डा. दिनेश कुमार, डा. सरिता पंवार, डा. गुरू प्रसाद थपलियाल, डा. दिनेश नेगी, डा. रंजू उनियाल, डा. मनीषा सती, डा. सृजना राणा, सुश्री प्रियंका, डा. प्रतीक गोयल, डा. कृष्ण मिश्रा, डा. यतिन काला आदि मौजूद थे।