गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में पीटीए का गठन
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में पीटीए का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से महिपाल सिंह को अध्यक्ष श्रीमती झुमा देवी को उपाध्यक्ष चुना गया।
सोमवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी की मौजूदगी में कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें अभिभावकों के बीच बनी सर्वसम्मति के उपरांत महिपाल सिंह को अध्यक्ष श्रीमती झुमा देवी को उपाध्यक्ष और कुमाली देवी को उपमंत्री चुना गया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. चतुर्वेदी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संघ से कॉलेज की बेहतरी में सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही टैबलेट हेतु छात्र/छात्राओं के खातों में निर्धारित धनराशि हस्तांतरण की जानकारी दी।
बताया कि धनराशि हस्तांतरण के बाद बाद छात्र/छात्राओं को गाइड लाइन के मुताबिक टैबलेड क्रय कर जीएसटी युक्त बिल प्रस्तुत करना होगा।
अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन की संयोजक डॉ. तनु आर. बाली तथा सदस्य डॉ0 रेखा द्वारा समस्त अविभावकों का अभिनंदन किया गया। डॉ संगीता बहुगुणा द्वारा अविभावको का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में ओमवीर, श्रीमती गुंजन जैन, संजय कुमार, केंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुभाष, विकास तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।