हरिद्वार के मुख्य शिक्षाधिकारी निलंबित

हरिद्वार। चुनाव आचार संहिता में प्रतिबंधित कार्य के आरोप में जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी को शासन ने निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान वो डीजी स्कूली शिक्षा के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आठ जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। आरोप है कि नौ जनवरी रविवार को हरिद्वार के मुख्य शिक्षाधिकारी का कार्यालय खुला हुआ था। जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में शासन को अवगत कराया कि कार्यालय में बैक डेट में शिक्षकों के समायोजन का काम हो रहा था।
इसमें प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए डीएम ने निलंबन और अनशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की थी। सोमवार देर शाम शासन ने सीईओ चतुर्वेदी को निलंबित कर डीजी ऑफिस अटैच कर दिया।