गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में पीटीए का गठन
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में अभिभावक एवं अध्यापक एसोसिएशन गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से प्रमोद कुमार को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डा. मंजू भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए पीटीए का गठन किया गया। इसमें प्रमोद कुमार अध्यक्ष, प्रकाश सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, श्रीमती सरोज रावत कोषाध्यक्ष एवं संदीप को सर्वसम्मति से सह-सचिव चुना गया।
डा. रजनी लस्याल पदेन सचिव होंगी। साथ ही डा. कृष्णा डबराल ,खुशपाल कार्यकारिणी में बतौर शिक्षक सदस्य हांगे। इस मौके पर प्रभारी प्रिंसिपल डॉ मंजू भंडारी ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास में अभिभावक एवं प्राध्यापकों का समन्वय जरूरी बताया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि कालेज एवं छात्र हित में अपना संपूर्ण सहयोग दिया जाएगा इस अवसर पर डॉ आलोक बिजल्वाण श्री जय प्रकाश भट्ट एवं संजय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. रजनी लस्याल ने किया।