युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
रविवार को श्यामपुर नम्बरदार फार्म स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोगों ने विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ राजे नेगी की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस का मजबूत विकल्प बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आप की ही सरकार बनने का दावा किया।
महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी प्रदेश सचिव ओ पी मिश्रा ने कहा कि कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनती रही है और दोनों ने ही अपने अघोषित एजेंडे के तहत उत्तराखंड को जमकर लूटा है।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने, बेरोजगारी भत्ता दिलाने और युवाओं को रोजगार,महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिलाने सहित अनेक वादे किए हैं।
आम आदमी पार्टी का इतिहास है कि वह जो कहती है वह करके दिखाती है। दिल्ली इसका उदाहरण है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी विकास का नया एजेंडा लेकर उत्तराखंड में आई है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 साल में विकास का कोई काम नहीं किया गया। यहां भी जनता परिवर्तन का मन बनाए बैठी है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल ने कहा कि आम आदमी की जितनी भी मूलभूत जरूरतें हैं उन्हें ’आप’ पार्टी ही पूरा कर सकती है।उन्होंने पार्टी मे शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत भी किया।इस अवसर पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में महिला मोर्चा महासचिव रजनी कश्यप,उषा बुडाकोटी,सुषमा राणा, योगाचार्य भारती, वंदना लखेरा,मंजू देवी,पुष्पा देवी, गायत्री देवी,लक्ष्मी पंवार,नीरू सोलंकी,गुड्डी देवी,उर्मिला देवी, निर्मला देवी,संगीता देवी,हेमा देवी,कमलेश देवी,दिनेश कुलियाल,चंद्रमोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल लालमणि रतूड़ी सरदार निर्मल सिंह गुरप्रीत सिंह जय प्रकाश भट्ट गोविंद रावत विक्रांत भारद्वाज उत्तम सिंह पवार सुनील वर्मा अभिषेक ठाकुर राहुल ठाकुर प्रभात झा जगदीश कोहली कमलेश जखमोला आदि मौजूद रहे।