रैली को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह
ऋषिकेश। 16 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्सा है। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेसी पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।
16 दिसंबर को देहरादून में होने जा रही कांग्रेस की विजय दिवस सम्मान रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी शिरकत करेंगे। इसको लेकर राज्य भर में तैयारियां जोरों पर है। उत्तराखंड के दिग्गज नेता से लेकर आम कार्यकर्ता रैली की सफलता के लिए जुटा हुआ है।
राज्य के 13 जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के रैली में जुटने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। रैली को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए पार्टी संगठन के आला नेताओं को तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
खास बात ये देखने को मिल रही है कि रैली को लेकर कांग्रेस के आम कार्यकर्ता में खासा उत्साह दिख रहा है। कार्यकर्ता ही नहीं राज्य के लोग भी रैली को लेकर रूचि दिखा रहे हैं।