शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला की पुस्तक ’’नेतृत्व की डोर ,सफलता की ओर’’ का विमोचन

शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला की पुस्तक ’’नेतृत्व की डोर ,सफलता की ओर’’ का विमोचन
Spread the love

देहरादून। शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला की पुस्तक ’’नेतृत्व की डोर ,सफलता की ओर का भव्य कार्यक्रम में विमोचन किया गया। पुस्तक नेतृत्व और प्रबंधन पर फोकस है।

शनिवार को ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी के सभागार में आईपीएस श्रीमती तृप्ती भट्ट, आईआरएस आयुष भट्ट डीजी स्कूल एजुकेशन श्री बंशीधर तिवारी, निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण आरके कुंवर आदि ने पुस्तक का विमोचन किया।

सभी अतिथियों ने पुस्तक हेतु लेखक कुलदीप गैरोला को शुभकानाएं दी। इस मौके पर गैरोला ने पुस्तक की विषय वस्तु के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पुस्तक नेतृत्व और प्रबंधन पर फोकस है। बड़ी स्पष्टता से बताया और समझाया गया है कि नेतृत्व का अनुसरण किया जाता है और प्रबंधन का पालन।

इसमें अच्छे नेतृत्व तरीके से बताया गया है। पुस्तक नेतृत्व की डोर , सफलता की ओर, परिवार, सामाजिक प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षा प्रतिष्ठान, और राजनैतिक प्रतिष्ठान सबसे जुड़े हितधारकों का मार्गदर्शन करती है। पुस्तक का केन्द्र बिन्दु हर व्यक्ति में विद्यमान नेतृत्वकर्ता को सफलता हेतु प्रेरित करना है।

इस मौके पर डॉ0 आर0डी0 शर्मा, राम कृष्ण उनियाल, विरेन्द्र सिंहरावत, लीलाधर व्यास आदि मौजूद थे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *