गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ संगीत शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

गायन, वादन और नृत्य की  प्रस्तुतियों के साथ संगीत शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
Spread the love

देहरादून। राज्य भर से जुटे शिक्षकों की गायन, वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ राज्य स्तरीय संगीत शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हो गया।

देहरादून में हुए सम्मान समारोह के तहत विभिन्न विधाओं में शिक्षकों ने शानदार प्रस्तुतियों दी। शास्त्रीय गायन में जीआईसी रूद्रप्रयाग के मनोज थापा ने प्रथम, श्रीकृष्ण मर्चेन्ट इ का ऊधमसिंह नगर के अंकित पाण्डेय द्वितीय, जीआईसी रानीखेत की मीनाक्षी उप्रेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सुगम गायन में जीजीआईसी हल्द्वानी की डिम्पल जोशी ने प्रथम, जीआईसी लैंसडाउन के दिनेश चन्द्र पाठक ने द्वितीय जीआईसी आठगांव, पिथौरागढ़ के दिनेश पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगायक में जीजीआईसी बनभूलपुरा नैनीताल नीतू रावत प्रथम, जीआईसी न्यूनी टिहरी बबिता ने द्वितीय और जीआईसी किमाडा दानकोट के उम्मेद लालरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शास्त्रीय वादन मे कैलाश चन्द्र पाण्डेय रा इ का महतगांव अल्मोड़ा प्रथम,हर्षवर्धन भट्ट रा इ का जगतेश्वर पौडी द्वितीय, गोपाल चन्द जोशी रा इ का पटवागांव नैनीताल तृतीय स्थान पर रहें।सुगम वादन मे मुरली मनोहर उप्रेती रा इ का ल्वाणी चमोली प्रथम, मनोज हटवाल रा इ का बराशकुण्ड चमोली द्वितीय, चन्द्रकला भट्ट रा इ का चौखुटिया अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।लोक वादन मे धर्मेन्द्र चौहान रा उ मा वि अन्ताखेडघ प्रथम, अरविंद सिंह रा इ का उत्तरकाशी द्वितीय, हरीश चन्द्र पाण्डेय रा ग का गुनिया लेख नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे।

शास्त्रीय नृत्य में मीनाक्षी बुटोला रा बा इ का ऋषिकेश प्रथम, सुगम नृत्य मे तनुजा जोशी प्रथम, मनीषा सेमवाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य मे ज्योतिकमल रावत रा बा इ का कोटाबाग नैनीताल प्रथम, सुमन नेगी रा इ का कतरा अल्मोड़ा द्वितीय, भारती बिजल्वाण राइका फोल्ड उत्तरकाशी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर स्कूली शिक्षा के डीजी बंशीधर तिवारी ने शिक्षकों की प्रतिभा की सराहना की। इस बात पर जोर दिया कि ये ज्ञान से छात्रों का लाभान्वित किया जाए। अपर निदेशक डा आर डी शर्मा ने शिक्षकों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा विषय की मोहताज नहीं होती।

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ,तृप्ति भट्ट ,रितेश भट्ट, डा आर डी शर्मा कुलदीप गैरोला, प्रदीप रावत राय सिंह रावत,समन्वयक डा उषा कटियार डा शशिशेखर मिश्र उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *