दून विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में छात्र परिषद के चुनाव की शुरूआत

दून विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में छात्र परिषद के चुनाव की शुरूआत
Spread the love

नौ स्कूलों के यूजी और पीजी प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। न कोई हो हल्ला, न शिक्षा से इत्तर कोई मुददा और दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव की शुरूआत नौ स्कूलों के स्नातक और स्नात्कोत्तर प्रतिनिधियों के चुनाव से हुई।

दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव की शुरुआत स्कूल सोसाइटी कि चुनाव से प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम चरण में दून विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल में से कुल 28 स्कूल रिप्रजेंटेटिव का चुनाव होना था। इन 28 रिप्रजेंटेटिव में से 8 स्कूल रिप्रजेंटेटिव निर्विरोध चुने गए।

स्कूल ऑफ लैंग्वेज में स्नातक और परास्नातक से चार स्कूल रिप्रजेंटेटिव, मैनेजमेंट में स्नातक से दो स्कूल रिप्रजेंटेटिव और स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस में स्नातकोत्तर से दो स्कूल रिप्रजेंटेटिव निर्विरोध चुने गए । बाकी 20 स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के आठ स्कूलों के रिप्रजेंटेटिव के लिए चुनाव संपन्न कराया गया।
इस चुनाव को संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफिसर प्रो आरपी ममगई, प्रो कुसुम अरुणाचलम, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ नरेंद्र रावल, डॉ चेतना पोखरियाल, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ नितिन कुमार, अचलेश, डॉ राजेश भट्ट, धृति, अतुल शाह, प्रो हर्ष डोभाल, डॉ अरुण कुमार, डॉ आसाराम गैरोला, डॉ हिमानी शर्मा, चारु द्विवेदी, डॉ प्रीति मिश्रा जोशी, डॉ अभिजीत सहाय, डॉ विपिन कुमार, डॉ अजीत पवार, डॉ चारू थपलियाल आदि ने चुनाव संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

चीफ प्रॉक्टर डॉ एस सुथार, चीफ वार्डन डॉ सुनीत नैथानी, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉक्टर सविता तिवारी कर्नाटक, डॉ सुधांशु जोशी, डॉक्टर रिचा जोशी, डॉक्टर वैशाली, डॉ गजाला खान ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने  विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन कायम करने हेतु मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत प्रवेश दिया।

केंद्रीय चुनाव समिति में डॉ आशीष कुमार, डॉ वीके सैनी, डॉ प्राची पाठक, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, दिनेश पुरोहित, प्रमोद तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई।

पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग से पूरा चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर एच सी पुरोहित ने विजेता स्कूल रिप्रजेंटेटिवस को शपथ दिलाई और बताया कि अब दूसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया ये निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसके लिये कल 8 फरवरी से प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए विजेता स्कूल रिप्रजेंटेटिवस नामांकन कर सकते हैं। दिनांक 9 फरवरी तक नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहेगा और 10 फरवरी को उपरोक्त उक्त पदों के लिए चुनाव संपन्न होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मन्द्रवाल, डॉ राशि मिश्रा, माला शिखा, राकेश भट्ट, डॉ अजीत पवार आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *